मुंगेर जिला प्रशासन ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ चलाया अभियान, 30 बड़े वाहनों को किया जब्त, 40 लाख रूपये का काटा चालान

3d980dbd 2255 4bbe 88c1 145fa1f8f03f

मुंगेर में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 30 बड़े वाहनों को जब्त किया गया है. जबकि 40 लाख रूपये का चालान खनन परिवहन विभाग ने काटा है. मिली जानकारी के अनुसार अवैध बालू व गिट्टी ढुलाई की लगातार शिकायत मिल रही थी.

शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिस पर विशेष कार्य पदाधिकारी अभिषेक कुमार, एसडीपीओ सदर राजेश कुमार, एसडीपीओ तारापुर सहित खनन एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के नेतृत्व में श्रीकृष्ण सेतु से राष्ट्रीय उच्च पथ -80 पर बालू व गिट्टी ढुलाई में लगे वाहनों को रोक कर बारी-बारी से खनन का चालान और ओवरलोड चेक किया गया.

जिलाधिकारी खुद भी जांच के दौरान पहुंचे और कई ट्रक व हाइवा के चालान की जांच की. जिसके कारण श्रीकृष्ण सेतु से एप्रोच पथ तेलिया तालाब मोड़ तक एवं एनएच-80 पर हेमजापुर तक ट्रक व हाइवा का कतार लग गयी. एक ग्रुप सफियासराय में चालान व वेट को चेक कर रहे थे. तो दूसरा ग्रुप श्रीकृष्ण संतु पर जांच में थे. जिसमे 30 वाहनों को जब्त किया गया. जिस पर 40 लाख रूपया का जुर्माना तय किया गया है.

डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अवैध बालू व गिट्टी ढुलाई पर लगाम लगाने को लेकर औचक छापेमारी अभियान चलाया है. जिसमें कई ऐसे वाहनों को भी जब्त किया गया है जिसमें गलत नंबर का प्रयोग कर बालू की ढुलाई की जा रही थी. 30 बड़े वाहनों को जब्त कर 40 लाख रुपए का चालान काटा गया है.