मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं मुंगेर पीडब्ल्यूडी संघ के संयुक्त तत्वावधान में जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के सहयोग से 28 जनवरी 2025 को 25 वीं मुंगेर जिला स्तरीय खेल कूद पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन पोलो ग्राउंड मुंगेर में सुबह 9 बजे से किया जा रहा है। इसकी जानकारी मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इसमें मुंगेर जिले के सभी अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, मानसिक दिव्यांग खिलाडी, सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग में भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क 300 रुपये देय है। सभी खिलाड़ी अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, दिव्यांग सर्टिफिकेट एवं यूडी आइडी कार्ड ओर्जिनल एवं उसकी छायाप्रति साथ लेकर आएंगे। इसमें चयनित खिलाड़ी बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दिनांक 1- 2 फरवरी 2025 को पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग पटना में आयोजित 25 वीं बिहार राज्य स्तरीय पारा एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए चयनित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में ट्रैक इवेंट में 50M, 100M, 200M, 400M, 800M, 1500M एवं फिल्ड इवेंट्स में, शॉट पुट, डिस्कस, जेवलिन, मिनी जेवलिन, सॉफ्टबॉल थ्रो, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, सॉफ्टबॉल थ्रो, क्लब थ्रो प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएगी। इसमें पुरुष एवं महिला अस्थि दिव्यांग, दृष्टि बाधित, व्हीलचेयर के खिलाडी, मानसिक दिव्यांग, सेरिब्रल पाल्सी खिलाडी भाग ले सकते है। इसमें भाग लेने के लिए सभी दिव्यांग खिलाड़ी मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं मुंगेर पीडब्ल्यूडी संघ के दिवाकर कुमार, मिक्कू कुमार झा, सुजीत कुमार एवं रामप्रीत चौधरी से संपर्क कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें हरिमोहन सिंह (सेक्रेट्री, मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन)-📲 9123142461 से संपर्क किया जा सकता है।
आवश्यक दिशानिर्देश:
आप सभी को नमस्कार पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार नीचे दिए गए दिशानिर्देश 25वीं मुंगेर जिला पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में मान्य होंगे। एक खिलाडी सिर्फ 2 इवेंट में ही भाग लेंगे