मुंगेर: हेडमास्टर की सड़क हादसे में मौत, एनएच जाम

20250109 090508

बरियारपुर-सुल्तानगंज एनएच-80 पर हाइवा से कुचलकर स्कूटी से स्कूल जा रहे प्रधानाध्यापक की मौत हो गई। मृतक गौरीशंकर बिहारी घारेघट के रहने वाले थे। मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने एनएच-80 पर शव रख दो घंटे तक जाम कर दिया। घटना के बाद एचएम को रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बरियारपुर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग में बंगाली टोला के पास बुधवार की सुबह करीब 9 बजे एनएच-80 के निर्माण कार्य में लगे मिक्सर हाइवा ने स्कूटी से स्कूल जा रहे प्रधानाध्यापक को कुचल दिया। हादसे में घारेघट निवासी 52 वर्षीय हेडमास्टर गौरीशंकर बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई।

गौरीशंकर मध्य विद्यालय कल्याणपुर महादेवा के प्रधानाध्यापक थे। मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने एनएच-80 पर शव रखकर दो घंटे तक जाम कर दिया। परिजनों ने बताया कि दुर्घटना के बाद गौरीशंकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तत्काल उन्हें रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव को एनएच-80 पर रखकर जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। इससे लोगों को परेशानी हुई। सूचना पर बरियारपुर थाना के अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार वर्मा पहुंचे और जाम हटवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा गया।

स्वजनों और ग्रामीणों का आक्रोश

मृत्यु की खबर मिलते ही स्वजन और ग्रामीणों ने बरियारपुर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर घोरघट के पास सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करते हुए जोरदार हंगामा किया। इस जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

पुलिस ने दिया मुआवजे का आश्वासन

घटना की सूचना मिलने पर बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए काफी प्रयास किया और मुआवजे का आश्वासन देकर जाम को खत्म कराया। इसके बाद करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ।

परिवार में छाया मातम

गौरीशंकर बिहारी की मौत ने उनके परिवार और गांव में गहरा शोक पैदा कर दिया है। उनकी पत्नी शशिकला देवी और दो बेटों व दो बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने मृतक को एक ईमानदार और समर्पित शिक्षक के रूप में याद किया। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुआवजे के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.