मुंगेर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापार टीकारामपुर दियारा के पुरानी मखना अगरसरिया बहियार में रविवार देर शाम पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण करने वाली मिनी फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में तीन कारीगरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया, जबकि पांच लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
एसपी के आदेश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस टीम ने बहियार में मुकेश यादव के बासा के पास हथियार निर्माण में संलिप्त लोगों को पकड़ा। गिरफ्तार कारीगरों की पहचान मिर्जापुर बरदह निवासी मो. नौशाद, मो. शमशाद और मो. शजमूल उर्फ छोटू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मो. शजमूल पूर्व में भी वर्ष 2023 में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस को मौके से हथियार बनाने के उपकरण और अधबने हथियार भी मिले हैं। फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए गहन पूछताछ कर रही है।