Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुंगेर: डिजिटल जॉब के नाम पर हजारों बेरोजगारों से अरबों ठगे

ByKumar Aditya

नवम्बर 19, 2024
Mngr jpg

जमालपुर (मुंगेर) । जिला के जमालपुर शहर में एक ठग ने लगभग पांच हजारों लोगों को यू-ट्यूब पर वीडियो देखने के नाम पर नौकरी का झांसा देकर अरबों रुपये की ठगी कर ली और फरार हो गया।

सोमवार को ठगी के शिकार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर निवासी मो. समशुद्दीन के पुत्र मो. तालीब सहित जमालपुर और मुंगेर के करीब 50 पीड़ितों ने थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की और जॉलीवुल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन जितेंद्र कुमार, निदेशक संतोष कुमार, सहायक निदेशक संजीव कुमार, ड्राइवर निरंजन कुमार, गार्ड जयधम तांती, सॉफ्टवेयर इंजीनियर धीरज कुमार, राजा कुमार सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने पीड़ितों के आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी धीरज कुमार को हिरासत में ले लिया तथा घटना की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित मुंगेर के मो. तालिब, वीरु, अरविंद, रवि रंजन, अजित, अमन, पीहू, दीपक, सौरभ, सुमित, सैल कुमारी, गायत्री देवी, सीमा देवी सहित अन्य ने बताया कि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के नयाटोला फुलका निवासी इंद्रदेव तांती का पुत्र जितेंद्र कुमार राजीव बीते चार साल से जॉलीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड केएस कॉम्पलेक्स जमालपुर में एक ऑफिस खोलकर चेरयमैन बना हुआ था। इनके सहयोगियों में धरहरा के सारोबाग निवासी कैलाश तांती का पुत्र संतोष कुमार निदेशक था। सारोबाग के ही सहायक निदेशक राजीव कुमार और नयाटोला फुलका निवासी ड्राइवर प्रियंरजन कुमार, गार्ड जयवर्धन तांती, कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर धीरज कुमार, राजा कुमार सहित अन्य ने यूनीवर्सल जोन (इन्वेस्टर) के माध्यम से सूबे के हजारों बेरोजगारों को जोड़ा था। हर व्यक्ति से करीब दो से ढाई लाख रुपये से अधिक राशि ली गई थी। उन्होंने बताया कि चार दिनों पूर्व हुई मीटिंग में सभी ने अपनी राशि लौटाने की मांग की थी। लेकिन उन्हें राशि नहीं लौटायी गयी। इसके बाद संचालक कार्यालय और घर पर ताला जड़कर परिवार सहित फरार हो गया। मामले में आदर्श थाना जामलपुर के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ठगी के मामले में पीड़ितों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़ितों ने चेयरमैन सहित आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

फ्रॉड का केस रजिस्टर हो चुका है। जांच के बाद यदि मामला सही पाया गया तो जॉलीवुड इंडस्ट्रीज के संचालक की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

-सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading