मुंगेर। गंगटा थानाक्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर मैदान पर मंगलवार की शाम दो लोगों ने एक टोटो चालक की पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसडीपीओ एवं गंगटा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मृतक हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव का कपिल रविदास (25 वर्ष) था। वह टोटो चलाता था। हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रायपुरा चौक के पास सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया।
सड़क जाम कर रहे ग्रामीण हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। बाद में मौके पर पहुंची गंगटा एवं खड़गपुर पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। मामले में एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हत्यारे की पहचान करने के साथ ही हर बिंदु पर जांच कर रही है। जल्द ही अपराधी पकड़ा जाएगा।