मुंगेर जिला अंतर्गत असरगंज थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। जहां गस्ती वाहन के द्वारा अहले सुबह एक झारखंड नंबर प्लेट वाला ऑल्टो कार से 24 कार्टून कुल 738 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। वहीं चालक और सहयोगी भागने में सफल रहा। दरअसल असरगंज पुलिस की गस्ती वाहन अहले सुबह जब विधि व्यवस्था को ले गस्ती कर रही थी तो थाना क्षेत्र के पास जैसे ही गस्ती वाहन पहुंचा तो एक झारखंड नंबर प्लेट की ऑल्टो गाड़ी जो भागलपुर के तरफ से आ रहा था जैसे ही असरगंज थाना क्षेत्र के पास पहुंचा तो गाड़ी में कुछ गड़बड़ी के कारण गाड़ी बंद हो गयी।
जिसे चालक और सहयोगी ने काफी स्टार्ट करने की कोशिश की पर गाड़ी स्टार्ट नही हुआ। ऐसे में गस्ती वाहन ने जब देखा तो पुलिस उन लोगों की मदद करने उसके तरफ जान लगे पर पुलिस को अपने तरफ आते देख चालक और एक अन्य सहयोगी गाड़ी वही छोड़ भाग निकला। जब गस्ती दल ने वाहन को चेक किया तो पूरा वाहन विदेशी शराब के कार्टूनों से भरा पड़ा था।
जब पुलिस के द्वारा टो करके उसे गाड़ी को थाना लाया गया तो उसे ऑल्टो से पुलिस ने 24 कार्टून कुल 738 बोतल जिसकी कुल मात्रा 276 लीटर 750 एमएल अवैध विदेशी शराब बरामद किया। इस मामले में पुलिस।के द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।