मुंगेर की एक महिला SI का थाने में ऑन ड्यूटी यूनिफॉर्म में रील्स सामने आया है। महिला एसआई ने सरकारी हथियार के साथ भी रील्स बनाकर अपनी आईडी से अपलोड किया है।
महिला एसआई का नाम पूजा वर्मा है, जो बरियारपुर थाना में पोस्टेड हैं। पूजा वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इनके इंस्टाग्राम पर 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। रील्स पर मिलियन पर व्यूज और लाखों में लाइक मिलते हैं।
उनकी आईडी पर 167 वीडियो हैं, जिसमें कई पुलिस की वर्दी में है। कई वीडियो के बैकग्राउंड में थाना नजर आ रहा है। थाने में रील्स बनाने के कारण उनकी परेशानी बढ़ सकती है। वर्दी में रील्स बनाने को लेकर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय का निर्देश है कि कोई भी पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी थाने में या ड्यूटी के दौरान वीडियो नहीं बना सकता है। इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा सकती है।
मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि इस मामले की जानकारी मुझे भी मिली है। उक्त वीडियो की जांच की जाएगी और सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
ड्यूटी के दौरान मोबाइल चलाने पर एसपी ने दी थी हिदायत
बता दें कि एसपी टाइट पुलिसिंग के लिए औचक निरीक्षण करते रहते हैं। उन्होंने अपने कार्यालय में निरीक्षण किया था, जिसमें कई पुलिस कर्मी बिना ड्रेस के पाए गए थे। वहीं, एक पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल चलाते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद एसपी ने मोबाइल यूज करने वाले पुलिस जवान का मोबाइल जब्त कर सुधार लाने की हिदायत दी थी। जबकि बिना ड्रेस कार्यालय आने वाले पुलिस कर्मी पर भी अपनी आदत में सुधार लाने की बात कही थी।