बारा (गाजीपुर)। चिनहट (लखनऊ) में बैंक लॉकर काटने वाले बदमाशों में से एक को सोमवार की देर रात लखनऊ में तो दूसरे को मुंगलवार तड़के गाजीपुर में यूपी पुलिस ने ढेर कर दिया। गाजीपुर में मरनेवाला 25 हजार का इनामी बदमाश सन्नी बिंद मुंगेर के असरगंज स्थित अमैया गांव का रहने वाला था। वहीं उसका साथी विपिन कुमार फरार हो गया। बदमाश के पास से पिस्टल, ज्वेलरी व नगदी बरामद हुए।
एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि लॉकर काटने के बाद कुछ बदमाश गाजीपुर के रास्ते बिहार भागने के फिराक में थे। कुतुबपुर में उन्हें रोकने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश सन्नी बिंद बुरी तरह घायल हो गया। अस्पातल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एनकाउंटर की सूचना यूपी पुलिस ने दी है। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।