लखनऊ में लॉकर लूट भाग रहा मुंगेर का बदमाश ढेर
लखनऊ। अयोध्या हाईवे पर मटियारी चौराहे के पास इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर भागे बदमाशों से किसान पथ के किनारे लौलाई गांव के पास सुबह और देर रात 12:30 बजे हुई मुठभेड़ में मुंगेर के असरगंज का बदमाश ढेर हो गया। वहीं, मुंगेर के दो व सुल्तानगंज के एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। मुंगेर के एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।
वहीं, दूसरी कार पर सवार चार बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। लॉकर से जेवर और नकदी समेत करोड़ों का माल समेटने के बाद सभी बदमाश दो कारों से सुरक्षित ठिकाने की ओर भाग रहे थे। इनके पास से करीब पौने दो किलो सोने और सवा किलो चांदी के जेवर समेत तीन लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं। एक तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई कार पुलिस ने कब्जे में ली है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा के मुताबिक आईओबी में बैंक लॉकर काटने की घटना सामने आने के बाद रविवार रात से ही छापेमारी शुरू कर दी। सोमवार सुबह लौलाई गांव के पास पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी।
सुल्तानगंज निवासी धराया
गिरफ्तार बदमाशों में मुंगेर जिले के मुफस्सिल दरियापुर सीताकुंड निवासी अरविंद कुमार, हवेली खड़गपुर के बरुई गांव का कैलाश बिंद, भागलपुर के सुलतानगंज दिलगौरी बिंद टोला निवासी बलराम कुमार शामिल हैं।
रात 12:30 बजे एनकाउंटर
अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार देर रात 12:30 बजे एक बार फिर लौलाई गांव के पास मुठभेड़ हुई। कार से जा रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके सीने में गोली लगी। उसकी पहचान मुंगेर के असरगंज स्थित चौरगांव पुरुषोत्तमपुर निवासी सोबिंद कुमार के रूप में हुई। उसे लोहिया अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.