टीचर माता-पिता के बेटे ने प्रियांशु ने मुंगेर जिले का नाम रोशन किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 488 नंबर लाकर प्रियांशु बिहार का सेकंड टॉपर बन गया। इस बात की खबर सुनते ही स्कूल से लेकर आस पड़ोस के लोग बधाई देने के लिए प्रियांशु के घर पहुंचने लगे हैं। प्रियांशु ने बताया कि उसका सपना IAS बनने का है जिसे वो जरूर पूरा करेगा।
मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड के रामानंद पारसी राम प्लस 2 उच्य विद्यालय जलालाबाद के छात्र प्रियांशु राज ने बिहार में मुंगेर का नाम रौशन कर दिया । आज घोषित मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में वह सेकंड टॉपर आया। उसके 488 मार्क प्राप्त किया प्रतिशत में वह 97.60 प्रतिशत मार्क प्राप्त किया। प्रियांशु के पिता राजीव कुमार और माता रीता देवी दोनो ही असरगंज के सरकारी स्कूल में शिक्षक है तो दादा शंकर दास एक किसान है और वे असरगंज के ही मकवा में रहते है ।
उसका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अभिजीत राज है जो अभी 7th में पढ़ रहा है । जैसे ही लोगों को पता चला कि प्रियांशु ने इतिहास रचते हुए मैट्रिक परीक्षा ने सेकंड टॉपर बना सभी उसके घर और स्कूल पहुंच बधाई देने लगे । प्रियांशु ने बताया कि वह बड़ा हो कर यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर IAS बनाना चाहता है। साथ ही बताया कि स्कूल के अलावे वह ट्यूशन के साथ साथ घर में भी सभी विषयों को मन लगाकर पढ़ता था ।
वहीं उसके पिता ने बताया कि हमारे यहां परिवारों के कई लोग इंजीनियर है पर यह सिविल में जाना चाहता है और यूपीएससी क्रैक करना उसका सपना और वह सेल्फ स्टडी ज्यादा करता है। तो मां ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा है कि उसका बेटा ने उनका नाम रोशन कर दिया । साथ ही बताया कि प्रियांशु सोशल मीडिया से काफी दूर था और मोबाइल लेता भी था तो ऑनलाइन क्लास के लिए । आज जो बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहेंगे वो अपने जीवन में जरूर आगे बढ़ेंगे । दादा ने बताया कि वह किसान परिवार से है बेटा और बहु शिक्षक बने अब पोता ने भी कमाल कर दिया है । वो अब बड़ा अधिकारी बनना चाहता है। हम सभी काफी खुश है ।