महापर्व छठ पर्व को लेकर नगर निगम हुई सक्रिय, शहर की सफाई और घाटों की व्यवस्था पर रहेगी विशेष नजर
भागलपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर निगम सक्रियता दिखाते हुए कई अहम फैसले लिए हैं। आज इसको लेकर भागलपुर नगर निगम के प्रसाल में बृहद पैमाने पर विशेष बैठक की गई। जिसमें भागलपुर के नगर आयुक्त डॉक्टर योगेश सागर के साथ-साथ मेयर उपमेयर और सभी पार्षदों के साथ आज की यह बैठक की गई।
आज की बैठक में आगामी त्यौहार को लेकर साफ-सफाई रोशनी पर्याप्त जल आपूर्ति को लेकर वार्ता हुई। वहीं नगर आयुक्त ने भागलपुर के पूरे शहर की साफ सफाई एवं सभी छठ घाटों की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही उन्होंने कहा शहर में पर्याप्त रोशनी साफ-सफाई पर्याप्त जलापूर्ति के साथ-साथ जो भी घाटों में दलदल है। उसे खत्म करने का प्रयास किया जाएगा।
जहां तक संभव हो पाएगा उसे दुरुस्त करने की कवायत की जाएगी। साथ-साथ एक-एक वार्डों के पार्षदों से उन्होंने अपने वार्ड की साफ सफाई पर विशेष नजर रखने की हिदायत भी देते दिखे।