घटिया क्वालिटी का नगर निगम ने खरीदा कबंल, जरुरतमंद का नहीं कटेगा ठंड ,वार्ड पार्षद ने कबंल लेने से किया इनकार

IMG 9177IMG 9177

भागलपुर नगर निगम के द्वारा जरूरतमंदों को वितरण करने के लिए जनवरी माह में कबंल का तो खरीदारी कर लिया गया लेकिन कबंल का क्वालिटी का विरोध नगर निगम के वार्ड पार्षद ने ही करना शुरू कर दिया है और कंबल लेने से मना कर दिया है

वार्ड पार्षद का कहना है कि एक तो सही समय पर नगर निगम के द्वारा कबंल की खरीदारी नहीं की जाती है और जब खरीदारी भी की गई तो कबंल का क्वालिटी काफी घटिया है। इसको लेकर नगर निगम वार्ड संख्या 50 के पार्षद पंकज गुप्ता ने कहा कि एक तो पिछले साल कबंल की खरीदारी नहीं किया गया था और इस बार यदि खरीदारी भी किया गया तो कबंल ऐसा है कि जरूरतमंदों का ठंड नहीं कटेगा। इसलिए हम लोग यह कंबल का वितरणनहींकरेंगे।

वहीं पार्षदों के विरोध के बाद कंबल की क्वालिटी जांच के लिए उद्योग विभाग के पास भेज दिया गया है. जांच में पता किया जायेगा कि कंबल मानक के अनुसार है या नहीं. कंबल मानक के अनुसार पाया जायेगा, तभी दो दिन में पूरा कंबल आने के बाद कंबल का वितरण सभी 51 वार्डों में बांटा जायेगा. नहीं तो इन कंबलों को लौटा दिया जायेगा

बता दें कि चार महीना पूर्व ही कबंल की खरीदारी के लिए नगर निगम की महापौर एवं नगर निगम के नगर आयुक्त के द्वारा बैठक में पारित कर दिया गया था। बैठक में 10200 कंबल खरीदारी को मंजूरी दी गई। अभी 5100 फीसदी कंबल आये हैं। बाकी की खेप एक दो दिन में पहुंचने की बात कही जा रही है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp