Munna Bhai 3: संजय दत्त स्टारर ‘मुन्ना भाई 3’ कब आएगी? राजकुमार हिरानी ने दिया बड़ा अपडेट, बोले- ‘मन तो है कि एक और…’
Munna Bhai 3: संजय दत्त स्टारर ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी मुन्ना भाई की तीसरी इंस्टॉलमेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने इसे लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है.
Munna Bhai 3: राजकुमार हिरानी इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं.इमोशनल ड्रामा सभी का दिल जीत रही है. वहीं इन सबके बीच हिरानी ने संजय दत्त स्टारर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मुन्ना भाई’ फ्रेंचाइजी की मोस्ट अवेटेड तीसरी इंस्टॉलमेंट पर एक्साइटिंग अपडेट शेयर किया है. हाल ही में एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में राजकुमारानी हिरानी ने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के तीसरे पार्ट की पॉसिबिलिटी का हिंट दिया.
‘मुन्ना भाई’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट कब लाएगें राजकुमार हिरानी
एएनआई से बात करते हुए, राजकुमार हिरानी ने कहा, “मुन्ना भाई के साथ हमारा स्ट्रग्ल यही रहा है कि पिछली दो फिल्में इतनी अच्छी बन गई हैं कि मेरे पास 5 आधी लिखी स्क्रिप्ट्स अभी तक पड़ी हैं. मेरी अक्सर बात होती रहती है संजू (संजय दत्त) से. वो कहता है कि एक बनाना चाहिए. अभी ये ‘डंकी’ ख़त्म हुई है तो अब मैं खोलूंगा पिटारा पुरानी कहानियों का. मन तो है कि एक मुन्ना भाई और बनानी है पर कब वो मुझे अभी नहीं पता.”
‘मुन्ना भाई’ फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट को दर्शकों से मिला था खूब प्यार
बता दें कि राजकुमार हिरानी ने साल 2003 में पहली बार कॉमेडी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के साथ दुनिया को मुन्ना भाई (संजय दत्त) और सर्किट (अरशद वारसी) के आइकॉनिक किरदारों से इंट्रोड्यूर कराया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था और ये सुपर-डुपर हिट रही थी. इसके बाद हिरानी ने इस फिल्म का सीक्वल 2006 में ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ रिलीज किया. इस फिल्म में एक बार फिर संजय दत्त और अरशद वारसरी ने गांधीगिरी के टच के साथ लोगों का दिल छू लिया. तब से फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
- हिरानी की ‘डंकी’ की भी हो रही काफी तारीफ
इस बीच, हिरानी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म शाहरुख़ ख़ान स्टारर ‘डंकी’ की भी काफी तारीफ हो रही है. फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर ने भी अहम रोल प्ले किया है. 21 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी और 200 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.