PurniaBihar

पूर्णिया में गिरफ्तार मुन्ना भाई निकाला सहरसा का शिक्षक, दूसरे के बदले परीक्षा देते पुलिस ने दबोचा

Google news

बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा ली जा रही है. पूर्णिया में दो दिनों के अंदर आधा दर्जन मुन्ना भाई पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. बीपीएससी की परीक्षा में फर्जी तरीके से दूसरे की जगह परीक्षा देने के मामले में रविवार को फिर दो मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि कन्या उच्च विद्यालय से गिरफ्तार मुन्ना भाई सोनबरसा सहरसा निवासी रवि शंकर प्रसाद खुद एक शिक्षक हैं.

“पूर्णिया में बीपीएससी शिक्षक टीआरई 3 पुनर्परीक्षा में दो मुन्ना भाई को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया. खास बात यह है कि कन्या उच्च विद्यालय से गिरफ्तार मुन्ना भाई सोनबरसा सहरसा निवासी रवि शंकर प्रसाद खुद एक शिक्षक हैं. दूसरे युवक को उर्सलाइन कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल से गिरफ्तार किया गया.” – रवि राकेश, अपर समाहर्ता सिवान

दूसरे के बदले दे रहे थे परीक्षा: मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के कन्या उच्च विद्यालय और उर्सलाइन कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में बीपीएससी ट्री 3 की परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई को पुलिस ने पकड़ गिरफ्तार किया है. अपर समाहर्ता रवि राकेश ने बताया कि पूर्णिया में रविवार को फिर बीपीएससी शिक्षक टीआरई 3 पुनर्परीक्षा में दो मुन्ना भाई को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया.

पूर्णिया में अबतक छह मुन्ना भाई गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि कन्या उच्च विद्यालय से गिरफ्तार मुन्ना भाई सोनबरसा सहरसा निवासी रवि शंकर प्रसाद खुद एक शिक्षक हैं.वहीं दूसरा युवक विकास कुमार को उर्सलाइन कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल से गिरफ्तार किया गया. कल भी कुल चार मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजे गये थे. जिसमें से रोहित कुमार को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय से गिरफ्तार किया गया था. वहीं एमआईटी रामबाग से तीन मुन्ना भाई रवि रंजन, संतोष कुमार और सुबोध कुमार को गिरफ्तार किया गया था. अब तक कुल 6 मुन्ना भाई पूर्णिया में गिरफ्तार हो चुके हैं.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण