सासाराम। देश के मशहूर संत और पंच दशनाम जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर पायलट बाबा की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पायलट बाबा के पोते ने बाबा के निधन के करीब चार माह बाद हत्या की प्राथमिकी सासाराम मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी है। इसमें छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी में बाबा के भंडारी विकास कुमार को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। पोते अभिषेक कुमार की शिकायत पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।