Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में सुबह-सुबह मर्डर, कारोबारी के सिर में मारी गोली और पैसे लेकर चलते बने अपराधी

ByLuv Kush

अगस्त 7, 2024
IMG 3283 jpeg

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या कर दी जा रही है। ऐसे में एक ताजा मामला अररिया से निकल कर सामने आया है। जहां दिनदहाड़े एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रानीगंज-अररिया मार्ग पर रामपुर नहर के समीप बुधवार सुबह करीब सात बजे हथियार से लैस बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक 40 वर्षीय युवा मवेशी व्यापारी को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वो डेढ़ लाख रुपये लूटकर आराम से चलते बने। गोली मवेशी व्यापारी के सिर में मारी गई है। जिससे मवेशी व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक मवेशी व्यापारी बाबू अख्तर पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव निवासी मोहम्मद सुलेमान का बेटा था। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया किवह अपने बेटे बाबू अख्तर, नुमान औऱ चचरे भतीजे अख्तर के साथ मैजिक वाहन से पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव से मवेशी खरीदने मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर गांव जा रहे थे। इसी दौरान रानीगंज- अररिया मार्ग पर रामपुर नहर के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आगे से घेरकर गाड़ी को रूकवाया।

वहीं, गाड़ी रुकते ही बाइक सवारों ने लूट की घटना को अंजाम देना चाहा। विरोध करने पर एक बदमाश ने बाबू अख्तर को सिर में गोली मार दी। इससे बाद मैजिक में रखे डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। गोली लगने के बाद खून से लथपथ घायल बाबू नुमान को परिजन इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लेकर आए, जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना के बाद मौके पर रानीगंज पुलिस छानबीन में जुटी है। रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही इस मामले के आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में तत्परता से काम कर रही है।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading