पटना में पबजी खेलने के विवाद में हत्या, दोस्त ने सिर में मारी गोली

IMG 1943IMG 1943

फुलवारी शरीफ में देर रात सोमवार को एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका दोस्त निकला.

पबजी खेल में विवाद: मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ के मौला बाग निवासी फिरोज बावर्ची का 14 वर्षीय अफरोज के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दोस्त के साथ कर्बला बगीचे में बैठकर पबजी खेल रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आकर फिरोज के दोस्त छोटू ने कमर से कट्टा निकाला और उसपर गोली चला दी.

घटना से लोग आक्रोशित: गोली लगने के बाद पुलिस की मदद से आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए एम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़के की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने जांच करने पहुंची पुलिस को खदेड़ दी. हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कराकर पुलिस ने हालात को काबू कर लिया.

छानबीन में जुटी पुलिस: घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को धड़ पकड़ के लिए कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा और एक चप्पल बरामद की है.

“एक दोस्त ने दोस्त को गोलीमार हत्या कर दी है. हत्या के आरोपी की भी पहचान हो गई है. अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. पटना एम्स में पोस्टमार्टम किया जा है.” -शुशील कुमार, डीएसपी फुलवारी शरीफ

‘अपराधियों का अड्डा बना बगीचा’: स्थानीय लोगों का कहना है कि कर्बला बगीचा अपराधियों का अड्डा बन चुका है. यहां अक्सर आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस ने कई बार छापेमारी भी की है, लेकिन अपराध पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है.

Related Post
Recent Posts
whatsapp