होली के दिन शिवहर में मर्डर, पत्नी और बच्चों के सामने मारी गोली

Murder Crime Scene

देशभर में रंगों का त्योहार होली की धूम मची हुई है। लोग इस पर्व को धूमधाम के साथ मना रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर बिहार के शिवहर से आ रही है जहां होली के दिन अपराधियों का तांडव देखने को मिला। बदमाशों ने पत्नी और बच्चे के सामने चाकू से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। होली के दिन मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी है।

मृतक की पहचान रिगा गांव निवासी के रूप में हुई है। घटना पिपराही थाना क्षेत्र के डुब्बा नदी धनकोल तटबंध के पास की है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की पुष्टि एसडीपीओ सुशील कुमार ने की है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी और बच्चों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मामले की जांच कर हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।