Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मस्क ने एक्स को बोल दिया ट्विटर, जमकर हूए ट्रोल

ByKumar Aditya

सितम्बर 3, 2024
musk scaled

न्यूयॉर्क, एजेंसी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया गया, इस नए बदलाव के साथ यूजर्स अपनी आदत बदल ही रहे हैं लेकिन प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने भी एक्स की जगह ट्विटर बोल दिया और फंस गए। उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

2022 के अक्तूबर में अरबपति ने ट्विटर को खरीदा और कुछ महीने बाद ही इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया। साथ ही लोगो में दिखने वाली नीली चिड़िया को भी बदल दिया गया। इस साल मई में इसका यूआरएल ट्विटरडॉटकॉम की जगह एक्सडॉटकॉम हो गया। बदलाव के एक साल होने को है लेकिन कुछ यूजर्स अपने आप को बदल नहीं पाए हैं और इसे ट्विटर ही पुकारते हैं।

ब्राजील में एक्स पर लगे प्रतिबंध को लेकर मस्क ने एक पोस्ट किया जिसमें अपनी वेबसाइट का पुराना नाम ही लिख दिया है। पोस्ट किए मीम में व्यक्ति को ढेर सारे धन के साथ दिखाया है। करीब एक साल बाद एक्स को अभी भी ज्यादातर पुराने समय के यूजर्स ट्विटर ही कहते हैं। एलन मस्क ने मई में सोशल मीडयिा प्लेटफार्म के यूआरएल को ट्विटर डॉट कॉम से एक्स डॉट कॉम पर स्थानांतरित कर दिया था।