पीएम मोदी से मिले मस्क, Starlink की सैटेलाइट सर्विस भारत में जल्द हो सकती है शुरू

20250213 23503320250213 235033

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं। अमेरिकी दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने टेस्ला और SpaceX के CEO एलन मस्क के मुलाकात की। वॉशिंगटन डीसी स्थित ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी ने टेस्ला CEO एलन मस्क के साथ यह मुलाकात की। एलन मस्क भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink शुरू करने वाले हैं। इसके लिए मस्क की कंपनी को फिलहाल रेगुलेटरी अप्रूवल नहीं मिला है। एलन मस्क और पीएम मोदी की इस मुलाकात के बाद मस्क को भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के जल्द लॉन्च होने की संभावना है। इसके अलावा मस्क की कंपनी Tesla के लिए भी भारत में एंट्री के दरवाजे खुल सकते हैं।

स्टारलिंक का इंतजार होगा खत्म!

Starlink सैटेलाइट सर्विस का इंतजार काफी लंबे समय से चल रहा है। एलन मस्क की कंपनी 2022 से भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने के प्रयास में है। भारतीय दूरसंचार नियामक TRAI देश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम अलोकेशन की तैयारी कर रहा है। पिछले साल दिसंबर में ट्राई ने सभी स्टेकहोल्डर्स से सैटेलाइट इंटरनेट अलोकेशन को लेकर मुलाकात की थी। दूरसंचार नियामक सैटेलाइट सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम को एडमिनिट्रेटिवली अलोकेट करने की तैयारी में है। हालांकि, भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स इसे लेकर अपना विरोध जता चुके हैं। वे चाहते हैं कि इसके स्पेक्ट्रम का अलोकेशन भी 4G और 5G के स्पेक्ट्रम की तरह ही नीलामी के जरिए की जाए।

पीएम मोदी से मस्क की मुलाकात स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए भारत में राह आसान बना सकता है। एलन मस्क की कंपनी लंबे समय से इस सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस लॉन्च होने के साथ ही स्टारलिंक की डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस भी भारत में शुरू हो सकती है। इसमें यूजर्स बिना किसी मोबाइल नेटवर्क और सिम कार्ड के भी कॉल और मैसेज कर सकेंगे। स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के जरिए उन एरिया में भी इंटरनेट ब्रॉडबैंड पहुंच जाएगा, जहां लैंडलाइन या ऑप्टिकल फाइबर के जरिए नेटवर्क पहुंचाना संभव नहीं है।

एलन मस्क की स्टारलिंक के अलावा भारत की लीडिंग टेलीकॉम कंपनियां और Amazon भी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्च करने की रेस में है। स्टारलिंक की सर्विस शुरू होने से यूजर्स डायरेक्ट SpaceX सैटेलाइट का इस्तेमाल करके इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे। इस मुलाकात में पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच हुई मीटिंग में किन मुद्दों पर चर्चा की गई है, यह अभी सामने नहीं आई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp