Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, आर्केस्ट्रा में काम करने वाले शख्स को मारा चाकू

ByLuv Kush

अप्रैल 7, 2025
crime

बिहार में सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर आर्केस्ट्रा में काम करने वाले एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल (Injured) कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सिवान जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव निवासी सुमित कुमार आर्केस्ट्रा में काम करता है। सुमित का विवाद किसी दूसरे व्यक्ति से हो गया। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने सुमित को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन सुमित को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल तथा सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे पटना भेज दिया है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुमित कुमार का बयान दर्ज किया। इस सिलसिले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *