Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला

ByLuv Kush

अप्रैल 5, 2025
GridArt 20230610 170714718

बिहार में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या (Old Man Beaten To Death) कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सहवां गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय (65) गुरुवार की देर शाम अपने घर के मुख्य दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां पहुंचे योगेंद्र साह, सुरेंद्र साह, शैलेश साह, अरुण साह तथा कमलावती देवी के साथ अन्य लोगों ने वीरेंद्र पांडेय पर लाठी-डंडे से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अभियुक्त गिरफ्तार

इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Bihar Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *