मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, बागमती नदी को पार कर रहे यात्रियों से भरी एक नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिससे दो लोग लापता हो गए हैं। वहीं, इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के सरहचिया पंचायत के फतेहपुर गांव का है, जहां 10 लोग एक नाव पर सवार होकर अपने मवेशी के लिए बागमती नदी के उप धारा को पार कर चारा लाने जा रहे थे। इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। घटना की सूचना मिलते ही औराई अंचल अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है।