Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अपराध के खिलाफ 17 अगस्त मुजफ्फरपुर बंद, ‘श्रेया सिंह की रिहाई के लिए चतुर्भुज स्थान में दूंगा धरना’-पप्पू यादव

BySumit ZaaDav

अगस्त 12, 2023
GridArt 20230623 143609462

बिहार के दरभंगा में बढ़ते अपराध को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शुक्रवार की शाम अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी के विस्तार पर बातचीत की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दरभंगा में हुए नाबालिक छात्रा के साथ हुए मानव तस्करी, मुजफ्फरपुर आशुतोष शाही हत्याकांड और मुजफ्फरपुर में ही श्रेया सिंह के अपहरण मामले को लेकर नीतीश कुमार से अपील की है।

उन्होंने कहा कि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को स्वतंत्र काम करने का मौका दें. जिससे कि अपराधियों का बोल वाला खत्म हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह गवर्नर हाउस मार्च करेंगे. वहीं पप्पू यादव ने कहा कि गोविंद ने जो बात कही है कि इससे पहले जब समीर की हत्या हुई थी तब मैंने उसमें पदाधिकारी को पैसा दिया था. तब हमने बाहर से बेल लिया अगर आरएस भट्ठी नहीं होते तो मंटू शर्मा और गोविंद गिरफ्तार नहीं होते।

अगली बार यही मंटू शर्मा और गोविंद, समीर को मारकर गिरफ्तार नहीं हुए. पप्पू यादव ने कहा कि मैं 17 को मुजफ्फरपुर बंद करने जा रहा हूं. फिर मैं 17 के बाद गवर्नर हाउस मार्च करूंगा. उसके बाद जितनी ताकत होगी मेरी श्रेया सिंह की रिहाई के लिए मैं चतुर्भुज स्थान में बैठूगा. जब तक हमारी बेटी वापस ना आएगी, मुजफ्फरपुर की बेटी के लिए मैं कोई भी निर्णय ले सकता हूं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *