Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुजफ्फरपुर: मास्टर साहेब रो रोकर मांग रहे माफी, कल तक दे रहे थे खुलेआम देवी देवताओं को गाली

ByKumar Aditya

फरवरी 10, 2025
2025 2image 13 57 257439227muzaffarpurnews

मुजफ्फरपुर जिले के एक शिक्षक ने हिंदू देवी देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है। अब शिक्षक ने लोगों से रो रोकर माफी मांगी है।दरअसल मुजफ्फरपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रहा था। इसमें एक सरकारी टीचर हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर था। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी। वहीं,अब वीडियो सामने आने के बाद मास्टर साहब पर अब जिला प्रशासन और पुलिस ने शिकंजा कसा है।

आरोपी शिक्षक का अब  एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि मेरी भावना किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। बल्कि मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है। यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां सरैया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बखरा मुसहर स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वहीं,इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि मास्टर साहब एक चाय की दुकान पर कुछ लोगों के बीच हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे। जिसका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद आरोपी शिक्षक पर एसडीओ वेस्ट श्रेया श्री ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही थी।

इसके अलावा  दूसरी तरफ आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। अब आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, जिला प्रशासन की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद आरोपी शिक्षक का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह तमाम लोगों से हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए नजर आ रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *