बैंक लूटने आए लुटेरों की लगी मुजफ्फरपुर पुलिस को भनक, एनकाउंटर में 2 अपराधियों को लगी गोली
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो अपराधी जख्मी हो गए हैं. बता दें कि पुलिस की सतर्कता के चलते लुटेरों की प्लानिंग पुलिस को पहले ही चल गई थी. जैसे ही लुटेरे बैंक पहुंचे पुलिस ने उन्हें घेर लिया।
मुजफ्फरपुर में मुठभेड़ : खुद को घिरता देख बैंक लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी. ये पूरा मामला सवाई पट्टी थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और 2 बदमाशों को जख्मी हालत में पकड़ने में कामयाब रही. घायल दोनों बदमाशों को SKMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दोनों का पुलिस की अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।
”दो अपराधियों को गोली लगी है. सुंदरम को दो और दीपू को एक गोली लगी है. दोनो बैंक लूटने पहुंचे थे. सुंदरम के खिलाफ दूसरे राज्य में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. दीपू पर लूट के मामले दर्ज हैं. दोनों का इलाज कराया जा रहा है. दो हथियार बरामद किये गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”- राकेश कुमार, एसएसपी
2 लुटेरों को लगी गोली : बता दें कि सवाई पट्टी स्थित एक बैंक को लूटने पहुंचे अपराधियों की भनक सवाई पट्टी थाने को लग गई. पुलिस ने भी प्लानिंग पर काम किया और बैंक के पास लुटेरों को घेर लिया. लुटेरों ने इस दौरान बचने के लिए पुलिस पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली मार दी।
दोनों बदमाशों का इलाज जारी : इस मामले में फिलहाल पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपियों का इलाज कराया जा रहा है. एक आरोपी को दो गोली जबकि दूसरे को एक गोली पैर में लगी है. इनके ऊपर पहले भी कई राज्यों में बैंक लूट के मामले हैं. अगर पुलिस को सूचना न मिली होती तो लुटेरे बैंक लूटकर चलते बनते. हालांकि पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात होते-होते बची. दोनों अपराधियों का इलाज जारी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.