मुजफ्फरपुर : यूपी की तर्ज पर बिहार में भी आरोपी के घर पर एक्शन शुरू हो गया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में महादलित लड़की से रेप और हत्या के मामले में आरोपी संजय यादव के घर बुलडोजर लेकर पुलिस पहुंची है. पुलिस ने बुलडोजर से रेप के आरोपी संजय यादव के घर की खिड़की और दरवाजों को उखाड़ फेंका है.घर से सामान, दरवाजे और खिड़कियां निकालकर कोर्ट के आदेश पर पुलिस कुर्की करने पहुंची है।
संजय यादव के घर पहुंचा बुलडोजर : मृतक लड़की के घर बहुजन समाज पार्टी के साथ साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का भी हुजूम उमड़ा हुआ है. कार्यकर्ता पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि मायावती ने मुजफ्फरपुर रेप हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर निशाने पर लिया. जिसके बाद कार्रवाई में तेजी आई है।
14 साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत : बता दें कि नाबालिग की उम्र महज 14 साल की थी. उसके साथ जितनी हैवानियत की गई वो काफी भयानक थी. लड़की के साथ न सिर्फ रेप किया गया बल्कि उसके प्राइवेट पर कई बार चाकू मारा गया. स्तन तक काट लिए गए. इतनी भयानक मौत कि रूह तक कांप जाए।
मां ने जतायी थी गैंगरेप की आशंका : मृतक की मां ने इस वारदात को लेकर मुख्य आरोपी संजय यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. अपनी शिकायत में उन्होंने गैंगरेप की आशंका जताई. ये वारदात ठीक कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत की तरह ही था. दरिंदे उस नाबालिग बच्ची के शरीर को तार-तार कर रहे थे. उसकी आत्मा तक तड़प उठी।
SSP मुजफ्फरपुर का बयान : मुजफ्फरपुर एसएसपी ने बताया कि 12 अगस्त को 14 साल की एक लड़की का शव बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम कराया गया तो उसके सिर, गर्दन, हाथ में चोट के निशान पाए गए. अभी तक जो जांच हुई है और जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट है उसमें किसी भी प्राइवेट पार्ट में इंजरी नहीं है।
‘मुख्य आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार करने के लिए हम लोग छापेमारी कर रहे हैं साथ ही न्यायालय से उसके घर की कुर्की जब्ती का पोस्टर चिपकाया था जिसमें कहा गया था कि कल के बाद घर की कुर्की हो जाएगी. कोर्ट के आदेश पर घर की कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. घर पर बुलडोजर चलाया गया है. शरीर में इंजरी तीन पार्ट में है. पहला सिर मे है दूसरा गर्दन के पीछे है और तीसरा हाथ पर है. मृतका के किसी भी प्राइवेट पार्ट पर पोस्टमार्टम के दौरान कोई भी इंजरी नहीं पाई गई है.”- राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
मुख्य आरोपी के घर पुलिस की कुर्की : मुख्य आरोपी संजय यादव वारदात के बाद से ही फरार है, जिसके चलते कोर्ट से आदेश के बाद आरोपी के घर को बुलडोजर से गिराने की तैयारी चल रही है. एक ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर उसके घर का सामान निकाल लिया गया है. इस मामले में संजय यादव को भागने में मदद करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है।