मुजफ्फरपुर : हत्था थाने के थानेदार शशि रंजन कुमार को एसएसपी सुशील कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। शशिरंजन पर थाने में पदस्थापित एक महिला पुलिस कर्मी ने बैड टच करने का आरोप लगाया था। इसकी जांच के लिए एसएसपी ने ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में टीम बनाई थी। टीम में उनके अलावा महिला डीएसपी सीमा देवी और एसडीपीओ पूर्वी टू मनोज कुमार को शामिल किया गया था। हत्था थाने के अपर थानेदार शोहित यादव फिलहाल वहां के प्रभारी होंगे। अब यह बताया जा रहा है कि टीम की रिपोर्ट में बैड टच को सत्य बताया गया होगा तो तत्कालीन थानेदार पर एफआईआर भी हो सकती है। महिला सिपाही ने शिकायत की थी कि वह छुट्टी के बाद घर से लौट रही थी। ढोली स्टेशन पर ट्रेन से उतरी तो हत्था थानेदार को कॉल कर आग्रह किया कि सकरा थाने की गश्ती को बोल दिया जाए कि उसे स्टेशन से पीक कर ले। लेकिन थानेदार उसे लेने खुद ही निजी कार से ढोली स्टेशन चले आए। आरोप है कि महिला सिपाही को कार से लेकर आ रहे थानेदार ने रास्ते में बैड टच किया।
मुजफ्फरपुर : महिला पुलिसकर्मी से बैड टच में थानेदार सस्पेंड


Related Post
Recent Posts