मुजफ्फरपुर: शंभू-मंटू गिरोह का शूटर विदेशी पिस्टल और 74 गोलियों के साथ गिरफ्तार

20241026 204411

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चर्चित आपराधिक गिरोह शंभू-मंटू के शूटर गोविंद चौधरी को पुलिस ने आधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुसहरी थाना क्षेत्र में उसे पकड़ा. उसके साथ उसका एक सहयोगी भी था. गोविंद चौधरी के पास से जो पिस्टल बरामद किया गया है वह चेकोस्लोवाकिया का बना है. गोविंद के पास से 74 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.

कैसे हुई गिरफ्तारी

ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुसहरी थाना पुलिस के द्वारा द्वारिका नगर के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी एक कार आई. पुलिस को देखकर भागने लगी. पुलिस की टीम ने पीछा किया और गाड़ी को रुकवाया. गाड़ी में दो लोग बैठे थे. तलाशी लेने पर उनके पास से एक विदेशी ऑटोमेटिक पिस्टल और 74 जिंदा कारतूस मिला.

“पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया युवक चर्चित अपराधी है. उसके ऊपर मुजफ्फरपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार, पिस्टल और गोली को जब्त कर लिया गया है.”- विद्यासागर, ग्रामीण एसपी

कौन है गोविंद

गोविंद चौधरी पर मुजफ्फरपुर के विभिन्न थाना में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. मुजफ्फरपुर का चर्चित मेयर समीर हत्याकांड, जमीन कारोबारी आशुतोष शाही हत्याकांड में भी उसका नाम आया था. इन मामलों में वह जेल भेजा गया था. फिलहाल अभी जमानत पर बाहर आया था. इतनी बड़ी संख्या में गोली और पिस्टल के साथ पकड़े जाने पर आशंका जतायी जा रही है कि किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी. उससे पूछताछ की गयी.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.