Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एक झटके में ही करोड़पति बना मुजफ्फरपुर का छात्र, खाते में आए 87 करोड़ रुपये लेकिन कुछ घंटों में ही हो गया बड़ा खेल

ByLuv Kush

दिसम्बर 18, 2024
IMG 8030

मुजफ्फरपुर में एक छात्र 5 घंटे के लिए करोड़पति बन गया, उसको अंदाजा भी नहीं था कि उसके अकाउंट में हजार दो हजार नहीं बल्कि 87 करोड़ 65 लाख रुपए हैं. जब उसने अपने अकाउंट में इतना पैसा देखा तो वह शॉक हो गया.

एक झटके में ही करोड़पति बना मुजफ्फरपुर का छात्र

दरअसल, जिले के सकरा प्रखंड के चंदन पट्टी का रहने वाला सैफ अली अपने निजी काम के लिए साइबर कैफे पहुंचा, जहां से इसे 500 रुपये निकालने थे. फिर जब साइबर कैफे में उसने अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करवाया तो उसमें 87 करोड़ 65 लाख रुपये थे. साइबर कैफे वाला और सैफ अली दोनों की आंखें फटी रह गईं. उन्हें लगा कुछ मिस्टेक हुई है. उन्होंने दोबारा चेक किया तो उतना ही पैसा अकाउंट में शो कर रहा था, जिसके बाद सैफ अली ने यह बात घर आकर अपनी मां को बताई.

खाते में आए 87 करोड़ रुपये लेकिन….

सैफ 9वीं का छात्र है, उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था, जिसके बाद सैफ की मां ने यह बात गांव के एक लड़के को बताई, फिर जब बैंक स्टेटमेंट के लिए छात्र सीएसपी में गया, तब तक 87 करोड़ 65 लाख वापस हो गए थे. फिर खाते में मूल बैलेंस 532 रुपये दिखने लगा था. इसके बाद खाता फ्रीज हो गया. वह इसकी जानकारी देने जब बैंक पहुंचा तो उसके अकाउंट में 87 करोड़ 65 लाख रुपये नहीं थे. 5 घंटे में पैसे वापस हो चुके थे.

आवदेन मिलने पर पुलिस करेगी जांच

हालांकि, छात्र या उसके परिजन के द्वारा अभी तक इसकी शिकायत किसी से नहीं की है. पैसे किसने और कहां से भेजे, इसका पता नहीं चल सका है. वहीं, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक जांच कर रही है कि एक छात्र के अकाउंट में इतने पैसे कैसे आए. वहीं, इस मामले को लेकर साइबर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि कई बार ऐसा केस देखने को मिलता है. छात्र के खाते का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड ने किया होगा, जिस कारण पैसे उसके अकाउंट में आ गए होंगे. वहीं, अभी तक तक छात्र या उसके परिजनों ने साइबर थाने में आवेदन नहीं दिया है. अगर मामला आएगा तो उसमें साइबर पुलिस जांच करेगी.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading