मुजफ्फरपुर : प्रेम-प्रसंग में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या

Crime news Murder 5

मुजफ्फरपुर, पारू। पारू थाना के मोहजमा शनिचरा स्थान के पास गोली मारकर चाचा राजू दास (18) और भतीजे सूरज कुमार (14) की हत्या कर दी गई है। दोनों के सीने में गोली लगी है। दोनों का शव शनिवार को 200 गज की दूरी पर मिला। सूरज का शव शनिचरा स्थान पर मिला है, जबकि उसके चाचा राजू दास का शव शनिचरी स्थान से 200 गज की दूरी पर था। किसी ने शुक्रवार की रात आठ बजे कॉल कर दोनों को बुलाया था।

जिसके बाद दोनों बाइक से निकले थे। हालांकि बाइक और मोाबइल घटनास्थल पर नहीं मिले हैं।

इधर, पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग में दोनों की हत्या किए जाने की बात सामने आई है।

पुलिस कुछ संदिग्धों को थाने पर लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है। जानकारी मिलने पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की।

बताया गया कि मृतक राजू दास का परिवार बेंगलुरु और सूरज के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं। सूरज अपने दादा टुनेश्वर दास के साथ गांव में रहकर मध्य विद्यालय में आठवीं में पढ़ता था। छठ को लेकर सभी लोग गांव पर आए हुए हैं। राजू भी बेंगलुरु से छठ मनाने घर आया था। वह बेंगलुरु में पार्सल के कारोबार से जुड़ा था। रात से ही परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे। शनिवार की सुबह विलाप करते हुए राजू की मां लालमुनि देवी ने कहा कि रात में कॉल करके बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी। वह आगे कुछ बोलती, तब तक अन्य परिजन व रिश्तेदारों ने उसे चुप करा दिया। पुलिस परिजनों से पूरे मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई में जुटी है।

ग्रामीण एसपी ने बताया कि एफएसएल एक्सपर्ट से घटनास्थल की जांच कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। परिजनों का बयान लेकर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मौखिक रूप से मिल रही जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई में पुलिस टीम जुटी है।

प्रेम-प्रसंग को लेकर चार दिनों पहले हुई थी पंचायती 

ग्रामीण एसपी ने बताया कि छानबीन में पता चला कि राजू का गांव में एक साथी की बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़की पक्ष वालों ने राजू के साथ मारपीट की थी और उसकी बाइक छीन ली थी। स्थानीय मुखिया ने मामले की पंचायती की थी, जिसके बाद राजू को बाइक वापस मिल गई थी। छठ के दौरान पुन: लड़की के साथ उसकी एक तस्वीर वायरल हो गई। शुक्रवार को साढ़े सात बजे राजू को कॉल कर बुलाया गया। राजू जब जाने लगा तो अपने भतीजा को भी साथ में ले लिया। रात में चार लोगों ने राजू व सूरज के साथ मिलकर पहले खाया पिया। इसके बाद राजू को सभी मारने लगे तो सूरज वहां से भागा। राजू के शव के पास दो खोखा मिले हैं, जबकि सूरज के शव के पास से एक खोखा मिला।

बयान :

गोली मारकर युवक व किशोर की हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक छानबीन में मामला प्रेम-प्रसंग का सामने आया है। परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बाबू राम, डीआईजी तिरहुत रेंज

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.