परिवहन विभाग में कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो बदनाम हैं, जिन्हें नियम-कानून से मतलब नहीं. एक मात्र मकसद अवैध धंधा करना है. आज बेतिया के मोटरयान निरीक्षक की पोल खुली है. खुद जिलाधिकारी ने छापेमारी कर मोटरयान निरीक्षक(mvi) को बेनकाब किया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि परिवहन विभाग के अधिकारी का मोबाईल जब्त किया गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
मोटरयान निरीक्षक दलालों से करा रहे गाड़ी की चेकिंग..सरकारी मोबाईल जब्त
बड़ी खबर बेतिया से है जहां डीएम दिनेश कुमार राय ने जिले के परिवहन विभाग में चल रहे दलाली का पर्दाफाश किया है. साथ ही दो दलालों को गिरफ्तार किया है। दोनों दलाल मोटरयान निरीक्षक (MVI) अनूप कुमार सिंह की जगह पर खुद ही गाड़ियों का सत्यापन कर रहे थे. मोटरयान निरीक्षक अनूप कुमार सिंह ड्यूटी से गायब थे.
मोबाईल की जांच से पूरे मामले से उठेगा पर्दा
बेतिया जिलाधिकारी की रेड में मौके से एक गाड़ी को भी जब्त किया गया है. एक सरकारी मोबाइल जो एमवीआई का है, समेत चार मोबाइल जब्त किए गए हैं. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई चल रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों दलालों को मुफस्सिल थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार दलालों में एक राजू कुमार सिंह और दूसरा राजीव कुमार है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि पूरे मामले में सरकारी सेवक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. मोबाईल जब्त किया गया है, इस आधार पर आगे का एक्शन होगा.