गोपालगंज में सड़क पर उतरे MVI ऑफिसर, पांच बसों से काटा एक लाख का जुर्माना

GridArt 20240111 122418443GridArt 20240111 122418443

बिहार के गोपालगंज में वहान चेकिंग अभियान चलाया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने जिले के सभी स्कूल बसों की जांच के आदेश दिए. इस दौरान 22 बिंदुओं पर जांच की गई. जांच में मिला कि कई स्कूल बसों में नियमों का पालन नहीं हो रहा है. जैसे बसों का फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं होना, चालक का लाइसेंस, बस में सीट बेल्ट नहीं होना, फर्स्ट एड बॉक्स मिसिंग होना, बस में सीसीटीवी कैमरे न होना, बस में आग बुझाने के यंत्र न होना और बस में बच्चों की सीट से ज्यादा का होना।

पांच बसों से काटा 1 लाख का जुर्माना

शहर के बंजारी मोड़ स्थिति एनएच 27 पर ओवरब्रिज के पास परिवहन विभाग के एमवीआई आधिकारी सुनील कुमार ने स्कूल बसों की जांच की. इस दौरान नियमों का पालन नहीं करने पर परिवहन विभाग ने पांच स्कूल बसों का चलान काटा और एक लाख जुर्माना लिया. इसे लेकर एमवीआई अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्कूल बसों की जांच की जा रही है।

“जांच के दौरान पाया गया कि कई स्कूल बसों की फिटनेस प्रमाणपत्र की अवधि समाप्त हो चुकी थी. कुछ चालक के पास लाइसेंस नहीं था. कुछ बसों में सीट बेल्ट नहीं थी, जबकि कुछ बसों में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं था. कुछ बसों में बच्चों की संख्या अधिक थी समेत 22 बिंदुओं की जांच किया गया.”-सुनील कुमार, एमवीआई अधिकारी

एमवीआई आधिकारी ने की जांच

अब तक पांच बसों की जांच की गई है, जिनसे एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया. एमवीआई अधिकारी ने बताया कि स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है. नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्कूल बस संचालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें. फिलहाल इस कार्रवाई से स्कूल बस संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp