Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘मेरी जिंदगी की सबसे अमूल्य रत्न हैं मेरी मां’, राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेजप्रताप का भावुक पोस्ट

ByLuv Kush

जनवरी 2, 2025
IMG 9022

उनका 70वां बर्थडे उनके सरकारी आवास पर मनाया गया. दिनभर राजद के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लगातार पहुंचते रहे. कार्यकर्ता फूल गुलदस्ते और मिठाई के साथ राबड़ी आवास पर पहुंचते दिखे. कार्यकर्ता अपने साथ फूल, मिठाई लेकर पहुंचते रहे. राबड़ी देवी से मिलकर उन्हें जन्मदिन और नये साल की बधाई दी.

लालू यादव ने भी किया बर्थडे विश: इस बार भी लालू प्रसाद यादव चूंकि पटना में हैं तो कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी देशवासियों और बिहार वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. लालू यादव ने पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई भी दी.

तेज प्रताप ने एक्‍स पर किया भावुक पोस्ट: मां की जन्मतिथि के मौके पर बड़े पुत्र तेज प्रताप ने एक्‍स हैंडल पर भावुक पोस्‍ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि माता जीवन की पहली गुरु होती है. मेरी जिन्दगी की सबसे अमूल्य रत्न हैं मेरी मां. आपके जीवन को ईश्वर हमेशा सुख और समृद्धि से भर दे. मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा मेरी मां. आपकी ममता, आपकी मुस्कान, आपके प्यार और आस्था को सलाम. मेरी स्नेही आदरणीय माँ आपके जन्मदिन की दिल से शुभकामनाएं.

कार्यकर्ताओं से मिलीं राबड़ी देवी: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन है.10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुट रहे हैं. कार्यकर्ता के लिए आज राबड़ी आवास पूरी तरह से खुला हुआ है और लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी लगातार लोगों से मिल रही हैं. राबड़ी देवी कार्यकर्ताओं की बधाई लगातार स्वीकार करते नजर आ रही है. ऐसे मौके पर लालू प्रसाद यादव अपनी कार्यकर्ता से पहले भी मिलते रहे हैं.

राजद कार्यकर्ताओं ने दी बधाई: एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज किसी भी कार्यकर्ता और नेता से अपने आवास में नहीं मिल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आज राबड़ी आवास गुलजार है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन है और ऐसे मौके को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता नहीं चूकते हैं. आलम यह है कि बिहार के कई जिलों से कार्यकर्ता जाकर लगातार राबड़ी आवास जा रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *