Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘मेरा बेटा ही 15 दिन पहले यहां छोड़कर चला गया’ मौत से पहले पिता ने बतायी खौफनाक सच्चाई

ByLuv Kush

जनवरी 28, 2025
IMG 0106

पिता जीवन भर अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए कड़ी मेहनत करता है. बच्चों को प्यार से पालता पोसता है. माता-पिता की उम्मीद बस इतनी होती है कि उनके बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाएं और उनके बुढ़ापे का सहारा बने. लेकिन कई बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो अपने माता-पिता तो ही भूल बैठते हैं. ऐसा ही एक हृदयविदारक मामला समस्तीपुर से सामने आया है, जहां एक पिता की मौत हो गई है.

समस्तीपुर में बुजुर्ग पिता की मौत: जिले के पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड- सरीखन चौक के समीप एक 65 वर्षीय बुजुर्ग के शव को बरामद किया गया है. मृत बुजुर्ग का नाम क्या है, वह अभी साफ पता नहीं चला है. लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार वह मुजफ्फरपुर के मुशहरी का रहने वाला था.

‘मेरा बेटा मुझे छोड़कर चला गया’: वैसे मृतक बुजुर्ग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, वह 15 दिनों से इसी चौक के पास ही सड़क किनारे एक पन्नी टांगकर रह रहा था. आसपास के घरों से भोजन भी मांगकर ही करता था. वहीं उसने आसपास के लोगों के पास रो-रोकर अपनी पीड़ा बताते हुए कहता था कि, “मेरा बेटा ही लगभग 15 दिन पहले यहां छोड़कर चला गया है.”

परिजनों को मौत की दी गई सूचना: वहीं इस ठंड में भी वह हाल पूछने भी नहीं आता है. आशंका है कि, ठंड के कारण उस बुजुर्ग की मौत हुई है. वैसे इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सम्बंधित थाने के द्वारा जरूरी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वही इस मामले पर पूसा थानाध्यक्ष बी के सिंह की मानें तो, “मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना के माध्यम से मृतक के परिवार को इसकी सूचना दी गयी है.”

नम हुई लोगों की आंखें: बहरहाल इस बुजुर्ग की मौत के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वही एक बेटे के द्वारा बुजुर्ग बाप को घर से निकाले जाने व उसकी मौत की खबर से आसपास के रहने वाले काफी दुखी हैं. इस कलयुगी बेटे को लेकर काफी सवाल भी उठा रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *