‘मेरी पत्नी से … ‘, JDU विधायक की दबंगई, निगमकर्मी पर बरसाई लाठियां; पढ़िए क्या है पूरी खबर

gopal mandalgopal mandal

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सूबे की सत्ता में काबिज एक पार्टी के विधायक का दबंग अंदाज देखने को मिला है। हालांकि,इस तरह का काम करना विधायक जी के लिए बेहद काम बात है। इसकी वजह यह है कि विधायक जी इंडियन रेलवे की सबसे प्रीमियम ट्रैन में अनोखे अंदाज में दिख चुके हैं। इसके अलावा कई दफे अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ जाकर बयान दे चुके हैं। तो आइए जानते हैं की अब इसमें नया मामला क्या है।

IMG 1290IMG 1290

दरअसल, बिहार में सत्ताधारी दल के विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान नगर निगम और राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर लाठी बरसाई। विधायक ने कर्मचारियों पर उनकी पत्नी से बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। इस घटना में कई कर्मचारी घायल हो गए हैं। विधायक के इस कृत्य की चारों ओर निंदा हो रही है।

बताया जा रहा है कि, जिला प्रशासन के निर्देश पर हाउसिंग बोर्ड परिसर में वाहन पड़ाव बनाया जा रहा था। इसके लिए नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम सफाई एवं अन्य तैयारियों में जुटी थी। इसी दौरान विधायक गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और निगम कर्मियों पर लाठी बरसानी शुरू कर दी।दबंगई की सारी हदें पार करते हुए विधायक ने कर्मियों को धमकाया कि वे ज्यादा विरोध करेंगे, तो उन्हें मैदान से बाहर भी नहीं निकलने दिया जाएगा।

वहीं, इस पुरे घटनाक्रम को लेकर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मेरी पत्नी से कर्मचारियों ने मुंह लगाने की कोशिश की। जब उसने पेड़ की टहनी काटने से रोका, तो वे झगड़ा करने लगे। इसी बीच मोहल्ले की महिलाएं भी आ गईं। मैं बीच-बचाव करने गया, लेकिन कर्मी मुझसे भी उलझ गए। मैंने सिर्फ धक्का दिया, अगर डंडा चलाता, तो वे गिर नहीं जाते।

इधर, जब घटना घटी, तब अंचलाधिकारी (सीओ) मौके पर मौजूद नहीं थीं। बाद में जब उन्हें घटना की सूचना दी गई, तो वे मौके पर पहुंची, लेकिन पूरा मामला दबाने की कोशिश करने लगीं। उधर, नगर निगम के घायल कर्मियों ने एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज कराने की बात कही है।

whatsapp