Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी, सास और….” 8 पन्नों का सुसाइड नोट लिख युवक ने लगा ली फांसी

ByLuv Kush

मार्च 10, 2025
590863ad 14f6 4aec b3b8 da3ca5d8f162

बिहार के भागलपुर जिले से AI इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा केस सामने आया है, जहां एक युवक ने 8 पन्नों का सुसाइड नोट (Suicide Note) लिख आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना का जिक्र किया है। उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी, सास, साला और साली को बताया है।

4 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर इलाके का है। मृतक की पहचान किराना दुकानदार दीपक कुमार (26) के रूप में हुई है। दीपक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले मृतक ने 8 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपना दर्द को बयां किया। सुसाइड नोट में दीपक ने लिखा है कि उसकी पत्नी ने पिछले 9 महीने से उसका नंबर ब्लॉक करके रखा है। उससे मेरी बात नहीं होती थी और अब लोग भी उसपर हंसने लगे हैं। दीपक ने लिखा कि मेरी पत्नी ने मुझे कहा कि वो कहीं जाए और जो चाहे वो करे। उसे मतलब नहीं।

ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित
बताया जा रहा है कि दीपक की शादी 4 साल पहले झारखंड के साहेबगंज की रहने वाली राखी रॉय से हुई थी। वहीं शादी के 3 साल बाद पत्नी उसे प्रताड़ित करने लगी। इसी बीच वह अपने मायके चली गई, जब दीपक उसे लाने गया तो उसकी सास, साले और साली ने उसकी पिटाई की। मृतक दीपक ने आरोपी लगाया कि पत्नी ने भी उसे पीटा और झूठे शराब केस में फंसाने की धमकी दी। दीपक पिछले एक साल से ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान था। उसकी सास भी कहती थी कि मेरी बेटी को रखने की तुम्हारी औकात नहीं है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम जांच में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *