NALANDA : जिले में बेख़ौफ़ अपराधी आये दिन हत्या, लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में परबलपुर थाना इलाके के धनावा गांव के समीप दिनदहाड़े एक महिला से बदमाशों ने रुपए से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना के सम्बन्ध में धनावा गांव निवासी पिंटू सिंह की पत्नी रीना देवी ने बताया कि परवलपुर बाजार स्थित एसबीआई बैंक से अपनी पुत्री की शादी के लिए 1 लाख रुपए निकालकर घर लौट रही थी।
इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर बाइक पर सवार दो बदमाश झपट्टा मारकर बैग छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद वह चीखती चिल्लाती रही पर किसी ने उनकी मदद नहीं की। इस कारण बदमाश बड़े आसानी से वहां से फरार हो गए।
थानाध्यक्ष अबू तालिब ने बताया कि महिला द्वारा 1 लाख छीन लिए जाने की बात बताई जा रही है। आसपास के इलाके में वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया है। साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि दोनों युवक बैंक से ही महिला का पीछा कर रहे थे। धनावा गांव के समीप मौका पाकर रुपए लेकर फरार हो गए है।