रिजल्ट क्लैट में नमन सिंह बिहार टॉपर बने, प्रियांक दूसरे स्थान पर

20241209 095725

पटना। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का रिजल्ट रविवार को जारी किया गया। पटना के नमन को बिहार में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। 96.50 अंक के साथ उसका ऑल इंडिया रैंक 60 है। बिहार में दूसरा स्थान प्रियांक सिन्हा का है। इस बार बिहार का रिजल्ट काफी बेहतर रहा है। रिजल्ट वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर देख सकते हैं। बिहार में अनंता, तुषित त्रिजल, अहाना, सुभ्रांशु, सर्वज्ञ, सारा, स्वराज, अंकित, उत्सव आकर्ष, रुद्रवीर, आयुषी, प्रकाश, तन्वी, सृष्टि समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को कामयाबी मिली है।

परीक्षा एक दिसंबर को देश के 141 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। क्लैट के लिए बिहार से 4414 छात्रों ने फॉर्म भरा था, लेकिन परीक्षा में 4288 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने सफलता पायी है। सफल परीक्षार्थियों की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 20 दिसंबर तक होगा। इस बार दो और नये एनएलयू गोवा और प्रयागराज शामिल हुए हैं। इस तरह देश में क्लैट के माध्यम से प्रवेश मिलने वाले एनएलयू कि संख्या 26 हो गयी हैं। इससे यूजी कोर्स में 3650 सीटों पर दाखिला होगा।

फरीदाबाद का सक्षम गौतम देश में अव्वल

फरीदाबाद। क्लैट में फरीदाबाद के छात्र सक्षम गौतम ने 99.997 परसेंटाइल के साथ देशभर में टॉप किया है। सक्षम के पिता प्रदीप गौतम गुरुग्राम की एमएनसी में निदेशक हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.