BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में CM शिंदे और अजित पवार का नाम गायब, जानें क्या रही वजह

GridArt 20240414 173242068

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब बस चंद दिनों का फासला बाकी रह गया है। ऐसे में सभी छोटे-बड़े राजनीतिक दल अपनी पार्टी की विजय पताका फहराने की तैयारी में जोरों से जुटे हुए हैं। इस बीच महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया। पार्टी की तरफ से  40 स्टार प्रचारकों की जो संशोधित लिस्ट इलेक्शन कमीशन को सौंपी गई है, उसमें राज्य के सीएम और डिप्टी सीएम को स्टार प्रचार के रूप में जगह नहीं मिली है। हालांकि, दोनों के नाम हटाने का कोई कारण अभी नहीं बताया गया।

‘अगली लिस्ट न मिलने तक यह लिस्ट वैध’

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, अरुण सिंह ने कहा, “यह सूची महाराष्ट्र राज्य के लिए अनुसूची 4 और 5 में शामिल शेष संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वैध मानी जा सकती है, जब तक कि हम निर्धारित समय सीमा के अंदर एक नई संशोधित सूची नहीं जारी नहीं करते।”

NCP(SP) ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत

ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा का यह कदम NCP(SP) द्वारा शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा के प्रचारकों की सूची के संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत करने के कुछ दिनों बाद आया है। शिकायत में कहा गया है कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन करते हुए अन्य राजनीतिक दलों के लोगों के नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए गए थे।

पांच चरणों में होने हैं चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होने हैं। इसमें पहले चरण का चुनावी रणमे विदर्भ में 19 अप्रैल को होगा। आखिरी चरण का मतदान 20 मई को है जिसमें मुंबई शामिल है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.