Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नरेंद्र मोदी ने विपक्षी बैठक को फोटो सेशन बताया, तो बमके ललन सिंह ने ऐसा बोलकर आइना भी दिखा दिया है….

BySumit ZaaDav

जुलाई 1, 2023
GridArt 20230701 122806088

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पटना में 23 जून को हुई विपक्षी एकता बैठक को फोटो सेशन बताने पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बीते 9 साल में पीएम मोदी ने विदेश जाकर सिर्फ फोटो सेशन ही किया है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में हुई विपक्षी नेताओं की महाबैठक को फोटो सेशन करार दिया था। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने भी यही बात कही।

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने इसको फोटो सेशन कहा है। यह प्रतिक्रिया चौंकाने वाली थी क्योंकि पीएम मोदी ने अपने 9 साल के शासन में विदेश यात्राओं के दौरान सिर्फ फोटो सेशन ही चलाया है, वह भी अलग-अलग पोज़ में। इसे वे अपनी उपलब्धि बताते रहे हैं।

ललन सिंह ने कहा कि अपने फोटो सेशन को पीएम देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाला बताते रहे हैं, इन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए क्योंकि यह देश की जनता अपने प्रधानमंत्री से चरम छूती महंगाई, बेरोज़गारी और बिगड़ती जा रही अर्थव्यवस्था पर सुनना चाहती है जो आपके मुंह से सुन नहीं पा रही है।

ललन सिंह ने ने 23 जून की बैठक को सफल बताते हुए कहा कि इसमें सभी दलों ने आपसी मतभेद भुलाकर लोकसभा चुनाव 2024 संयुक्त रूप से लड़ने पर पूर्ण रूप से सहमति जताई है। पीएम की इसके खिलाफ प्रतिक्रिया केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरूद्ध विपक्षी पार्टियों की एकजुटता से उनकी घबराहट का स्पष्ट संकेत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *