Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘अगस्त में गिर जाएगी नरेंद्र मोदी सरकार..’ RJD स्थापना दिवस पर लालू यादव की भविष्यवाणी

GridArt 20240705 154155615 jpg

राजनीति के माहिर खिलाड़ी और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ी भविष्यवाणी की है. मौका राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस का था. उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरा और साथ ही सभी को तैयार रहने का इशारा भी किया. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गिर जाएगी. लालू यादव ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को कुछ टिप्स भी दिए।

‘..तो मोदी की सरकार नहीं बन पाती’

वहीं तेजस्वी यादव ने भी मंच से दावा किया कि ”लोकसभा चुनाव में कुछ और मेहनत की होती तो 5 से 6 सीट आरजेडी की और बढ़ सकती थी. यदि इंडिया गठबंधन को 15 से 20 सीटें और आ गईं होतीं तो मोदी जी की सरकार नहीं बन पाती।