Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं नरेंद्र मोदी, हम सब के लिए बड़ी उपलब्धि’, बिहार BJP के नेता उत्साहित

GridArt 20240609 180111843

बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता और नीतीश सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू और नीतीश मिश्रा ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है. नीरज कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति हैं, जो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. अब हमारा देश काफी तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जो हम लोग नारा लगाते थे कि भारत विश्व गुरु बनेगा, अब विश्व गुरु बनना तय है. आर्थिक स्थिति मजबूत होने जा रही है, अब भारत पांचवीं से तीसरे स्थान पर आएगा।

नीतीश को लेकर क्या बोले?: वहीं कांग्रेस की ओर से नीतीश कुमार को पीएम पद के ऑफर पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि राजनीति में यह सब चलता रहता है. जब उनकी सरकार बन नहीं रही है तो दूसरे को बरगलाने के लिए इस तरह की बातें विपक्ष की ओर से की जा रही है लेकिन हमारे एनडीए के साथी एकजुट हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो पहले से ही एनडीए के साथ हैं।

“नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्ति तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ये निश्चित है कि देश हमारा आगे बढ़ेगा और देश हमारा खुशहाल होगा. भारत विश्वगुरु बनकर रहेगा. विपक्ष का तो काम ही है कि कुछ भी बोलना लेकिन ये सरकार बिना किसी बाधा के 5 साल के अपने कार्यकाल को पूरा करेगी.”- नीरज कुमार बबलू, बीजेपी नेता सह मंत्री, बिहार सरकार

‘तीसरी बार पीएम पद की शपथ असाधारण बात’: वहीं, मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि विपक्ष के लोग चाहे जो भी कहें लेकिन एनडीए में सभी घटक दल एकजुट हैं. मोदी जी के नेतृत्व पर सभी ने अपना विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह दूसरा मौका है, जब कोई व्यक्ति लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगा. हम सब लोगों के लिए यह बहुत बड़ा दिन है।

“यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेना साधारण बात नहीं है. आजादी के बाद दूसरी बार ये अवसर मिला है. हमसब के लिए खासकर एनडीए के कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ा दिन है आज.”- नीतीश मिश्रा, बीजेपी नेता सह मंत्री, बिहार सरकार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *