नरेंद्र मोदी जी एमपी के मन में हैं और मोदी जी के मन एमपी में हैं: शिवराज सिंह चौहान

03 12 2023 shivraj singh 23595431

मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के सुबह 10:30 बजे तक के रुझानों में भाजपा 149 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 65 सीटों पर लीड कर रही है। इस बीच जब मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दोबारा सीएम बनने को लेकर पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘मोदी जी के मन में मध्‍यप्रदेश है और मप्र के मन में मोदी जी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मोदी जी एमपी के मन में हैं और मोदी जी के मन एमपी में हैं। उन्होंने यहां सार्वजनिक रैलियां कीं और लोगों से अपील की और इसने लोगों के दिलों को छू लिया। ये रुझान उसी का परिणाम हैं।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू किया और यहां जो योजनाएं बनीं, उन्होंने लोगों के दिलों को भी छुआ। लोगों का भरोसा जीता। गरीब लोगों, बहनें और भांजे और भांजियों के लिए जो योजनाएं बनीं और लागू हुईं, उससे मध्य प्रदेश एक परिवार बन गया।

शिवराज सिंह ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था कि हमारे प्रति लोगों के प्यार के कारण भाजपा बहुमत से आएगी। भाजपा के लिए जनता का प्रेम हर जगह नजर आ रहा था।’

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts