‘4 जून को नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम, भविष्यवक्ता अपनी भविष्यवाणी करते रहें’

GridArt 20240528 193037712

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि 4 जून के बाद प्रधानमंत्री बदल जाएंगे और इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री बनेगा. इसको लेकर जदयू कोटे के मंत्री लेसी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है जिनको जो भविष्यवाणी करना है करते रह जाएंगे. 4 जून के बाद सब कुछ पता चल जाएगा।

‘फिर से पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी’: लेसी सिंह ने कहा कि 6 चरण का मतदान खत्म हो गया है. सातवें चरण में भी लोग एनडीए पर ही भरोसा कर मतदान करेंगे. उन्होंने दावा किया है कि देश में मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. लेसी सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूरे देश में कांग्रेस को 40 से भी कम सीट आएगी. लेसी सिंह मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित कर रही थी।

“जनता का मूड और समर्थन स्पष्ट है. भविष्यवक्ता अपना भविष्यवाणी करते रहें. 4 तारीख को सारे भविष्यवाणी सामने आ जाएगी. जनता की सच्चाई के सामने भविष्यवक्ता की सच्चाई कुछ नहीं है. उनलोगों को 15 साल लोगों ने सरकार चलाने के लिए समर्थन दिया. इधर भी दो बार मौका मिला. लेकिन वे लोग परिवारवाद और भ्रष्टाचार से अलग हो ही नहीं सकते हैं. पूरे देश में 40 क्या उससे भी कम सीट इंडिया गठबंधन को आएगी.” -लेसी सिंह, मंत्री, बिहार सरकार

‘परिवारवाद पार्टी है राजद और कांग्रेस’: लेसी सिंह ने कहा कि कई बार लोगों ने कांग्रेस को मौका दिया है लेकिन देश का क्या हाल उन्होंने बनाकर रखा था? कांग्रेस पार्टी में सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद है और परिवारवाद के कारण ही अगर हम कहें तो यह पार्टी बर्बाद हो गयी. राष्ट्रीय जनता दल में भी वही हालत है. परिवार के लोगों को बढ़ाने का काम लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं. इसीलिए बिहार की जनता ने उन्हें भी इस बार रिजेक्ट करने का काम किया।

‘सिर्फ बेटियों के लिए प्रचार’: मंत्री लेसी सिंह के साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधा. कहा कि बिहार में भी इस चुनाव के परिणाम के बाद महागठबंधन टूट जाएगा. लालू यादव को लेकर कहा कि लालू प्रसाद यादव सिर्फ और सिर्फ अपने दोनों बेटियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कभी भी किसी और नेता का चुनाव प्रचार नहीं किए।

‘महागठबंधन बिखर जाएगा’: उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में परिवारवाद कूट-कूट कर भरा है. यही कारण है कि लालू प्रसाद यादव सिर्फ और सिर्फ अपनी बेटियों का प्रचार कर रहे हैं. आप देखिएगा जब चुनाव परिणाम आएगा तो बिहार में जो महागठबंधन है वह भी टूट जाएगा. जैसे ही महागठबंधन की भारी हार होगी जो इन लोगों का गठबंधन है वह बुरी तरह से बिखर जाएगा।

“राहुल गांधी के परिवार के लोगों ने 55 साल तक राज किया. बिहार में इंडिया गठबंधन के नेता लालू जी 15 साल तक राज किए. बिहार और देश का क्या हाल है वह हर कोई जानता है. पुराने अतीत को नहीं भुलना चाहिए. बिहार में 40 के 40 सीट एनडीए को मिल रहा है.” -उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, JDU

तेजस्वी यादव ने क्या कहा? बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दो-दो दावा किया है. उन्होंने कहा कि 4 जून को नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे और 4 जून को ही नीतीश कुमार अलग फैसला ले सकते हैं. नीतीश कुमार पिछड़ों की रातनीति और पार्टी बचाने के लिए कुछ फैसला लेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts