प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 मई को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वे 20 मई को पटना में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन वे राज्य में अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. लोकसभा चुनावों की शुरुआत के बाद यह सातवां मौका है जब पीएम मोदी का बिहार दौरा हो रहा है. ऐसे में बिहार में बार बार प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को अब विपक्षी दल भाजपा की हताशा बता रहे हैं. इसे लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने शनिवार को बड़ा हमला बोला. उन्होंने बिहार में बार बार पीएम मोदी की सभाओं को लेकर भाजपा और एनडीए पर तंज किया है.
बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी का बार-बार बिहार आना यह दर्शाता है कि अब एनडीए समाप्त हो गया है. लोकसभा चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन हर तरफ जीत रहा है. लालू यादव का यह बयान लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के पहले आया है. शनिवार को ही पांचवें चरण का चुनाव प्रचार का शोर थम रहा है.
इसके ठीक पहले लालू यादव ने यह बड़ा दावा किया है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी सारण में किस्मत आजमा रही है. उनकी बेटी की किस्मत भी 20 मई को ईवीएम में कैद होगी. इन सबके पहले अब लालू यादव ने पीएम मोदी के बिहार आगमन को एनडीए की हार से जोड़कर बताया है.
पीएम मोदी इसके पहले जमुई से लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत किये थे. बाद में वे कई लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार कर चुके हैं. पांचवें चरण के चुनाव में लालू यादव की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव मैदान में उतरी है. ऐसे में अपनी बेटी की जीत सुनिश्चित करने के लिए खुद लालू यादव सारण में चुनाव प्रचार कर चुके हैं. वहीं इंडिया के प्रदर्शन को लेकर भी लालू यादव ने दावा किया है कि बड़ी जीत होने वाली है.