Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 22, 2024
IMG 20241222 WA0026

पटना : आज दिनांक 22.12.2024 को ज्ञान भवन परिसर, पटना में अवस्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेन्टर, पटना में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत बिहार काउन्सिल ऑन साईन्स एण्ड टेक्नोलॉजी, पटना द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस-2024 का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव डॉ० प्रतिमा, निदेशक-सह-विशेष सचिव, श्री उदयन मिश्रा, अन्य विभागीय पदाधिकारी तथा बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० प्रो० एस०के० वर्मा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण से किया गया। श्री उदयन मिश्रा, निदेशक-सह-विशेष सचिव, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति सभी गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं, विभागीय पदाधिकारियों/कर्मियों, प्रिन्ट मिडिया एवं छाया मिडिया से आये मिडिया के प्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। डॉ० अनन्त कुमार, परियोजना निदेशक, बिहार कॉउन्सिल ऑन साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस-2024 कार्यक्रम के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया तत्पश्चात् मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा विभागीय पत्रिका का विमोचन किया गया। मंच का संचालन डॉ० शुभा सिन्हा, विशेष पदाधिकारी, बिहार कॉउन्सिल ऑन साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी एवं श्रीमति अन्नु प्रिया, सहायक निदेशक (अनु०), विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स-2024 के माध्यम से वर्ग 6 से वर्ग 12 स्तर के प्रत्येक जिला से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त तथा राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कुल 553 छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कुल 21 छात्रों को लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक जिला से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं क्रमशः रु० 5,000.00 एवं 3,000.00, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया। सभी विजेता छात्र/छात्राओं को उक्त कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अतिरिक्त रु० 1000.00 की राशि प्रदान की गयी ताकि उन्हें पटना आने जाने में सुविधा हो सके।

इस अवसर पर माननीय मंत्री विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा सभी विजेता छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए गणित विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। माननीय मंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा राज्य के सभी जिलों में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं पोलिटेकनिक संस्थान स्थापित कर उत्कृष्ट कोटि के लगभग निःशुल्क तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा रही है एवं युवाओं को अब राज्य के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रह गयी है।

विभागीय सचिव डॉ० प्रतिमा द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर चयनित सभी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए यह बताया गया कि सभी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं पोलिटेकनिक संस्थानों में ‘पहल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्थान के आसपास अवस्थित विद्यालय के छात्र/छात्राओं को विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ छात्र/छात्राओं द्वारा प्राप्त किया जाना चाहिए। इस हेतु समारोह में आये अभिभावकों से भी यह अपील करते हुए कहा गया कि अपने बच्चों को “पहल” कार्यक्रम से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करें।

IMG 20241222 WA0025

कुलपति बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय द्वारा सभी विजेता छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अत्यंत ही रोचक ढंग से प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ० अनन्त कुमार, परियोजना निदेशक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading