भागलपुर – दरभंगा में खुलेंगे राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र

images 4images 4

पटना। राज्य में दो राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान खुलेंगे। भागलपुर और दरभंगा में नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनएसटीआई) खोलने का प्रस्ताव राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने केंद्र को भेज दिया है। माना जा रहा है कि केंद्रीय टीम द्वारा स्थल जांच के बाद एनएसटीआई स्थापना की सहमति मिल जाएगी। इससे राज्य के आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अनुदेशक (इंस्ट्रक्टर) बनने के लिए क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम (सीआईटीएस) कोर्स की सुविधा मिलेगी। साथ ही, राज्य के आईटीआई उत्तीर्ण छात्र यह एडवांस कोर्स कर यहां इंस्ट्रक्टर बन सकेंगे।

अभी राज्य में आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को इंस्ट्रक्टर बनने के लिए एक भी एनएसटीआई नहीं है। बिहार के आईटीआई उत्तीर्णों को सीटीआई से प्रशिक्षण के लिए उत्तर प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में जाने की मजबूरी होती है। हालांकि महिला आईटीआई उत्तीर्ण के लिए सीआईटीएस कोर्स के लिए महिला आईटीआई दीघा में यह संस्थान है।

बिहार में एनएसटीआई नहीं होने से यहां के आईटीआई उत्तीर्ण को इंस्ट्रक्टर बनने में परेशानी हो रही है। हाल में राज्य के आईआईटी में बहाल हुए इंस्ट्रक्टर में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। राज्य में एनएसटीआई खुलने के बाद अधिकांश इंस्ट्रक्टर पद पर राज्य के आईटीआई उत्तीर्ण बहाल हो सकेंगे। पिछले दिनों तकनीकी सेवा आयोग से इंस्ट्रक्टर पद पर नियुक्ति के लिए सीआईटीएस कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को चयन के लिए अंकों में 30 प्रतिशत अधिभार (वेटेज) दिया गया था। वर्तमान में राज्य में 151 आईटीआई हैं। इसमें लगभग 6 हजार इंस्ट्रक्टर के पद हैं। राज्य के आईटीआई में नियमित इंस्ट्रक्टर 20 फीसदी भी नहीं हैं। राज्य में 151 आईटीआई हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp