राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा असमाविष्ट सेक्टर के उद्यमों के सर्वेक्षण पर पुनश्चर्या के क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
पटना : 2-11-2023
राष्ट्रीय सांख्किीय कार्यालय, सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन, भारत सरकार, पटना, बिहार द्वारा असमाविष्ट सेक्टर के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण प्रतिदर्श चयन के आधार पर अक्टूबर 2023 से सितम्बर 2024 चतुर्थ दौर के एक दिवसीय पुनष्चर्या प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एन.संगीता, उपमहानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षे0स0प्र0), क्षेत्रीय कार्यालय, पटना द्वारा कार्यशाला का उद्घाटन गुरुवार (02 नवम्बर, 2023) को किया गया।
इस अवसर पर एन.संगीता, उपमहानिदेशक ने कहा कि वर्तमान समय में इस मंत्रालय द्वारा और भी अन्य सर्वेक्षण कार्य जैसे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण, परिवारिक उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण, वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, फसल सांख्यिकी सर्वेक्षण, नगरीय ढाँचा सर्वेक्षण, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एवं अंतर्राष्ट्रीय तुलनात्मक मूल्य सर्वेक्षण इत्यादि का कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है, जिसका सरकार के नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में की जाने वाली परिचर्चा पर और इसके सरकार के नीति निर्धारण में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उप महानिदेशक ने अपने सम्बोधन में उक्त आंकड़ों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये आंकडें भारतीय अर्थव्यवस्था के असमाविष्ट सेक्टर के प्रतिष्ठान में बड़ी संख्या में संलग्न अकुशल/अर्धकुशल/कुशल व्यक्तियों के साथ-साथ सकल घरेलू उत्पाद में इस क्षेत्र के योगदान का अध्ययन कर योजना एवं नीति निर्माण के लिए व्यापक आंकड़ों को प्रस्तुत करना है। यह चतुर्थ दौर पूरी तरह निगम क्षेत्र के आंकडों को पूर्ति करने के लिए विनिर्माण, व्यापार और अन्य सेवा क्षेत्रों के अन्तर्गत असमाविष्ट गैर कृषि क्षेत्र की आर्थिक और संचालनात्मक विषेषताओं पर किये जाने वाले एकीकृत सर्वेक्षण पर केन्द्रित है। इस प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्रीय कार्यालय, पटना, राँची और इनके उप क्षेत्रीय कार्यालय गया, भागलपुर, जमशेदपुर, दुमका, धनबाद, डाल्टेनगंज, एवं हजारीबाग से लगभग 85 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। परिमल, उपनिदेशक पटना, रौशन लाल मीणा, उप निदेशक, राँची एवं अभिषेक गौरव, सहायक निदेशक, पटना ने भी इस शिविर में भाग लिया। इसका प्रषिक्षण जितेन्द्र राय, व.सां.अ., पटना एवं राजीव कुमार, व.सां.अ., राँची के द्वारा दिया गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.